Lucknow Murder News :बीते 13 दिसंबर को हुई राजेश गौतम की हत्या मामले मे DCP West ओमवीर सिंह ने किया पर्दाफाश

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ ठाकुरगंज पुलिस, क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम ने 13 दिसंबर को हुई हत्या मामले मे आरोपी को शुक्रवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि, 13 दिसंबर को राजेश गौतम की सरेआम गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड को अंजाम देकर आरोपी राकेश कालिया मौके से फरार हो गया था।

ज़िंदा एक खोखा 12 बोर का कारतूस बरामद

बता दे कि, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल आलाकत्ल तमंचा 12 बोर का नाले बरामद किया है। आरोपी के पास से एक ज़िंदा एक खोखा भी मिला है। इस पूरे मामले पर DCP west ओमवीर सिंह ने प्रेसवार्ता कर पर्दाफाश किया है।