उत्तर प्रदेश/लखनऊ हाइकोर्ट बेंच के दो जजों का अलग – अलग एक केस पर सुनाये जाने के बाद अब मामला चीफ जस्टिस के बेंच में चला गया है। बता दे कि, साल 2010 में हत्या के प्रयास मामले में नामजद हुए माफिया अभय सिंह को लखनऊ बेंच के जस्टिस अभय श्रीवास्तव ने बरी कर दिया। जबकी वहीं जस्टिस मसूदी ने तीन साल की सजा सुनवाई। अब यह मामला चीफ जस्टिस के बेंच में जायेगा। अगर अभय सिंह को तीन साल की हुई सजा कायम रही तो उनकी विधायकी खतरे मे पड़ सकती है।