उत्तर प्रदेश/लखनऊ।बख्शी का तालाब बडी बाजार में शनिवार को एनएचएआई अधिकारियों औ व्यापारियों के बीच एक बेठक का आयोजन विधायक योगेश शुक्ला की अगुवाई में किया गया। यहां पर यह सहमति बनी है कि,अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए सीतापुर हाइवे किनारे रोड से दो दो मीटर हाइवे किनारा व्यापारी तत्काल खाली कर देंगे। इसके बाद दीपावली त्योहार होते ही दोनो किनारों से चार—चार मीटर हाइवे व्यापारी खुद खाली कर देंगें। ऐसा न होने पर एनएचएआई अतिक्रमण अभियान चलाकर कब्जे हटवाएगी।
दीपावली के बाद शुरु होगा सीतापुर रोड़ चौडीकरण
सीतापुर रोड़ चौडीकरण को लेकर एनएचएआई की टीम लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन हाइवे किनारे अतिक्रमण होने की वजह से उसका यह प्रयास असफल होता जा रहा है। कभी राजनतिक दबाव और कभी व्यापारियों का गुस्सा चौडीकरण में बाधा बना हुआ था। लेकिन शनिवार को बडी बाजार में हुई बैठक में सारी बाते तय हो गयी है। मडियांव से लेकर बख्शी का तालाब तक दीपावली के बाद एनएचएआइ्र अभियान चलाए उसके पहले व्यापारी हाइवे खाली कर देंगे।
विधायक के साथ आदर्श व्यापार मंडल और बख्शी का तालाब व्यापार मंडल हुआ शामिल
बडी बाजार में शनिवार 24 अगस्त 2024 को आयोजित इस बैठक में एनएचएआई के अधिकारी प्रवीण कुमार शुक्ला,विधायक योगेश शुक्ला,बख्शी का तालाब व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह,महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह बेचू,आदर्श व्यापार मंडल के बीकेटी इकाई अध्यक्ष वेद रतन सिह भाजपा नेता मान सिंह,सहित सभी छोटे बडे व्यापारी इसमें शामिल रहे है।