उत्तर प्रदेश/लखनउ। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन की परीक्षा मे कड़ी सख्ती दिखने को मिली है। आज भी दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा शुरू होने से पहले प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रो पर चेकिंग के दौरान छात्रो के हाथो मे बंधी रखी भी खुलवा दी गई। तो कई जगहों पर महिलाओं से बालों की हेयर पिन खुलवा दी गई,साथ ही महिलाओ को अपनी ज्वेलरी भी उतारनी पड़ी। दूसरे दिन परीक्षा केंद्रो पर और ज्यादा सख्ती देखने को मिली है। पुलिस की हर जगह पर पैनी नजर है।
रायबरेली में पकड़ाया अभ्यर्थी
परीक्षा के दूसरे दिन रायबरेली में एक परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ एक अभ्यर्थी को पकड़ा गया है। बता दे कि,रायबरेली के द्विवेदी इंटर कॉलेज का यह मामला है। अभ्यर्थी को पकड़े के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ वह किस प्रकार परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने में सफल हुआ, इसकी पूछताछ की जा रही है।
दूसरे दिन की परीक्षा मे बैठ रहे चार लाख अस्सी हजार छात्र
एक रिपोर्ट के मुताबलिक दूसरे दिन की परीक्षा मे चार लाख अस्सी हजार छात्र परीक्षा दे रहे है। जिनमे से कुछ छात्र अभी परीक्षा केंद्र मे बैठ कर अपना पेपर दे रहे। बाकी के बचे हुए छात्र दूसरी पाली में अपना पेपर देगे।