UP T20 Cricket match news :इकाना स्टेडियम में 25 अगस्त से यूपी टी 20 लीग,जान्हवी,आयुष्मान और बादशाह मचाएंगे धमाल

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। के इकाना स्टेडियम में रविवार से यूपी टी20 लीग क्रिकेट शुरू हो रहा है। मैच को लेकर फैंस मे काफी ज्यादा उत्साह है। मैच का पहला मुकाबला 25 तारीख को होगा साथ ही ओपनिंग सेरमनी होगी ​जिसमे कई बॉलीवुड एक्टर तड़का लगाएगे। इस लीग के कुल 35 मैच होने है। हर दिन दो मुकाबले होंगे। लीग में छह टीम लखनऊ फाल्कन, सुपरस्टार्स, मेरठ मावरिक्स गोरखपुर लायंस, काशी रुद्र, कानपुर और नोएडा किंग्स हिस्सा लेंगी लीग के लिए 100 से ज्यादा खिलाड़ियों की नीलामी हुई है।

25 अगस्त से शुरू हो रहा है मैच 14 सितंबर तक चलेगा

इकाने मे होने वाला यूपी टी20 लीग 25 अगस्त से हो रही है और 14 सितंबर तक चलेगा। जिसमे कुल 35 मैच होगे। 11 सितंबर को पहला क्वालिफायर और एलिमिनेटर और 12 सितंबर को दूसरा क्वालिफायर मुकाबला खेला जाएगा। 13 सितंबर को रेस्ट डे होगा,इसके बाद 14 सितंबर को फाइनल मुकाबला होगा।

जान्हवी आयुष्मान और बादशाह मचाएगे धमाल

मैच की उद्घाटन समारोह को खुशनुमा बनाने की तैयारी की गई है। इसके लिए अभिनेता आयुष्मान खुराना और जान्हवी कपूर अपनी परफॉर्मेंस से ग्लैमर का तड़का लगाएगे। बादशाह भी अपने गानो से दर्शको को सराबोर करेगे। इकाना स्टेडियम में आयोजित होने वाला उद्घाटन समारोह एक घंटे तक चलेगा।