उत्तर प्रदेश/लखनऊ ।एसजीपीजीआई की संगठन प्रोफेसर डा रुचिका टंडन को सात दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 2.81 करोड़ की ठगी का एसटीएफ ने खुलासा करते हुए छह ठगो को गिरफ्तार किया है।इनके विभिन्न बैंक खातों से 30 रुपए फ्रीज करवाए गाय है।
साइबर ठगो की गैंग के छह आरोपी अरेस्ट
एसटीएफ ने आदिल, दीपक शर्मा, आयुष यादव, फ़ैज़ीबेग ,मोहम्मद ओसामा, मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के विभिन्न बैंक खातों में जमा लगभग 30 लाख रुपए को भी फ्रीज किया गया है ।इन सभी के पास से बैंकिंग किट पासबुक ,एटीएम कार्ड, चेक बुक भी बरामद हुई है । जिनको जांच की जा रही है।
बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की फोरेंसिक जांच
एसटीएफ डिजिटल ठगी करने वाले इन आरोपियों के पास से बरामद इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का फोरेंसिक परीक्षण कराएगी। जिससे कई सुराग हासिल हो सकते है । गिरफ्तार आरोपियों को शहीद पथ से गिरफ्तार किया गया है।
झूठे मनी लॉन्ड्रिंग से अकाउंट लिंक होने का दिया हवाला
रुचिका टंडन का आरोप है कि साइबर ठाकुर ने फोन पर कहां की उनका बैंक अकाउंट मनी लेंडिंग के मामले में लिंक है और इसके बाद एक फर्जी आईपीएस ऑफिसर से उनकी बात करवा करके उनको 7 दिन तक डिजिटल अरेस्ट पर रखा गया।