Lucknow Crime News :इटौंजा में नहा रही थी महिलाएं, छत से घरों में घुसे बिजली कर्मी,ग्रामीणों का हंगामा,थाने पर प्रदर्शन

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। के इटौंजा थाने पर सोमवार को ग्रामीणों ने हंगामा और प्रदर्शन किया। हंगाम प्रदर्शन कर रही महिलाओं का आरोप है कि बिजली कर्मी चेकिंग के बहाने उनके घरों की छतों पर कूदतेे फांदते है। सुबह साढे सात बजे जब वह घरों में घुसे उस समय महिलाएं नहा रही थी। ऐसे में बिजली कर्मियों को किसी के भी घर में छतों से होकर चोरों की तरह आने जाने का विरोध किया।इसके बाद इटौंजा थाने पर पहुंचकर हंगामा और प्रदर्शन किया।

रमपुरवा निवासी ग्रामीणों ने लगाया आरोप

ढिलवासी के गांव रमपुरवा निवासी ग्रामीणों का आरोप है कि,सोमवार की सुबह बिजली कर्मी गांव में सुबह लगभग साढे सात बजे बिजली चोरी की जांच करने आए।लवकुश के घर जांच के बाद वह सभी कोटेदार अमित के घर पहुंच गए। जहां से अमित की छत पर होकर राजेन्द्र मौर्या् के छत पर पहुंच गए। राजेन्द्र के घर महिलाओं ने बताया कि,कपडे उतारकर वह नहाने जा ही रही थी कि बिजली कर्मी एक छत से दूसरी छत पर चोरों की तरह से आ धमके। इसके बाद महिलाएं शोर मचाने लगी तो आसपास के ग्रामीण जमा हो गए। महिलाओं का आरोप हे कि उनके घर का ना तो बिजली का बिल बकाया है और ना ही ​कटिया लगी है फिर बिजली कर्मियों के द्वारा इस तरह से चोरों की तरह से घरों में नही घुसना चाहिए।

पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग,थाने पर हंगामा प्रदर्शन

ढिलवासी रमपुरवा निवासियों ने राजेन्द्र के घर की महिलाओं के साथ इटौजा थाने पर सोमवार को हंगामा और प्रदर्शन किया। इन सभी का आरोप है कि,सोमवार की सुबह बिना किसी सूचना के चोरों की तरह से छतों के रास्ते नहा रही महिलाओं के घर घुसने वाले बिजली कर्मियों पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की गयी है।लेकिन यहां पर पुलिस ने उनकी कोई बात नही सुनी है।

एसपी बीकेटी ने बताया कि,घटना उनके संज्ञान में नही है।इटौंजा पुलिस से ऐसी कोई जानकारी नही मिली है।इटौंजा से जानकारी कर जांच और कार्यवाही करवाएंगे।