Gandhi Jayanti News :सीएम योगी ने अटल चौक पर बनी गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण,कहा महात्मा गांधी ने स्वच्छता के अभियान को बढ़ाया आगे

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। मे सीएम योगी आदित्यनाथ ने हज़रतगंज स्थित अटल चौक पर बनी गांधी प्रतिमा पर बुधवार को माल्यार्णपन किया है। महात्मा गांधी की 155वी जयंती पर सीएम योगी ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी। .. इस मौके पर उन्होने कहा कि, 17 सितंबर से ही देश मे स्वछता पखवाड़ाअभियान चलाया जा रहा है। जो कि,निरंतर दो अक्टूबर को भी चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा।

महात्मा गांधी ने स्वच्छता के अभियान को बढ़ाया आगे

सीएम योगी ने कहा कि,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता के अभियान ​को देश मे आगे बढाने का काम किया । उन्होने कहा कि, उसी अभियान के अन्तर्गत उन्हे आज स्वच्छता के कार्यक्रम मे जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होने कहा कि,स्वच्छ भारत मिशन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वच्छता के प्रति जो अभियान चलाए गये उन्हे एक नई उचांई देना है। जिसकी आज से र्सा वर्षो पहले और आज भी इस अभियान की विशेषता बनी हुई है।

सीएम ने रामधुन भजन मे लिया भाग

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूली छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गए रामधुन भजन में भाग लिया और भजन के साथ गांधी जी के विचारो को स्मरण किया। स्कूली छात्राओं ने भजनो के माध्यम से राष्ट्रपिता के आदर्शो और उनके द्वारा दखाये गए अहिंसा के मार्ग को प्रस्तुत किया। .. यही नहीं स्वछता अभियान के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी प्रतिमा के सामने सड़क पर झाडू लगाकर स्वछता का सन्देश दिया और लोगो से यूपी को स्वच्छ रखने के अपील भी की। …. स्वछता पखवाड़ा के तहत सीएम योगी ने खुद सड़क पर फैली गंदगी को उठा कर कूड़ेदान में भी डाला।