उत्तर प्रदेश/लखनऊ में जमघट के मौके पर पतंग प्रतियोगिता का आयोजन चौक क्षेत्र में किया जा रहा है। पहले मंत्र उच्चारण किया गया । इसके बाद प्रतियोगिता शुरू हुई। इस प्रतियोगिता मे लखनऊ के पुरान पतंग बाज कंकडिया शामिल हुए। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भी पतंग उड़ाई। हर साल दीपावली के दूसरे दिन जमघट के मौके पर प्रतियोगिता का आयोजन लखनउ मे किया जाता है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठ ने विजेता को बधाई दी
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रथम 10 विजेताओ को बधाई दी है। उन्होने कहा कि, हम इस पुराने रीति रीवाज़ को हम हमेशा बनाए रखेगे। उन्होने कहा कि, आज पुराने पतंगबाज इकट्ठा हुवे और पतंगबाजी की प्रतियोगिता हुई। इसके साथ ही उन्होने उप चुनाव को लेकर कहा कि, हमेशा समाजवादी पार्टी के लोग ऐसी में बैठकर गुंडे बदमाश को फूल देते रहते है। इनकी कथनी करनी को प्रदेश वाले अच्छी तरह समझ चुके है। जनता इनकी दाल नही गलने देगी इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन सहित सभी सीटो पर जीतेंगे ।उन्होने कहा कि, नौ की नौ सीटे भाजपा के पाले मे आएगी।