उत्तर प्रदेश/लखनऊ मे 23 बैंकों के संघ से 6,833.82 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने लक्ष्मी कॉटसिन लिमिटेड से संबंधित 31.94 करोड़ रुपये मूल्य की भूमि जब्त कर लिया है। कुर्क की गई अचल संपत्तियां छत्तीसगढ़ के भाटापारा और बलौदा बाजार में स्थित हैं। ये सभी संपत्तियां या तो कंपनी या फिर उनके भरोसेमंद कर्मचारियों और अन्य भोले-भाले व्यक्तियों के नाम पर पंजीकृत हैं। जिस पर ईड़ी ने अपना शिकंजा कस लिया है।
सीबीआई ने भी लिया एक्शन
मामले को लेकर सीबीआई ने भी एक्शन लिया है। सीबीआई ने श्री लक्ष्मी कॉटसिन लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ 23 बैंकों के संघ से 6,833.82 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।