भारत/उत्तर प्रदेश। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त की खबरों के बीच बुधवार यानी 6 नवंबर 2024 को भारतीय शेयर बाजार में भी गजब उछाल देखने को मिला है। आज शेयर मार्केट के कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई है। बता दें, बीएसई सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 50 पर 615 अंकों की बढ़त के साथ 80,017.16 पर पहुंचा है। वहीं, निफ्टी 168.50 (0.70%) अंक से चढ़कर 24,381.80 पर पहुंचा है।
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनावी नतीजों के बीच वित्तीय और आईटी शेयरों में बढ़त देखने को मिला है। जिसके चलते आज भारतीय बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी 50 बढ़त के साथ खुले। हालांकि, अन्य एशियाई बाजारों में गिरावट नजर आई है, जिसमें एमएससीआई एशिया एक्स-जापान सूचकांक 0.4% तक गिरा है।
इन शेयरों में आया जबरदस्त उछाल
Share Market में तेजी के बीच HCL Tech Share (2.24%), Infy Share (2.03%), SunPharma Share (1.62%), Bajaj Finserv (1.28%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। साथ ही मिडकैप कैटेगरी में शामिल Dixon Share (4.76%), RVNL Share (3.59%), IRCTC Share (3.44%) की उछाल के साथ कारोबार करते नजर आया है। वहीं स्मॉलकैप कैटेगरी में शामिल CCL Share (8.97%), Kaynes Share (6.14%) और NwtWeb Share (5.08%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे