Kundarki By Election News : मुरादाबाद कुंदरकी विधानसभा सीट पर मचा बवाल, पुलिस से भिड़ गए सपा प्रत्याशी रिजवान

Share

उत्तर प्रदेश/ मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के बीच सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव रद करने की निवार्चन आयोग से मांग की है। हाजी रिजवान का आरोप है कि, बाहरी गुंडे और पुलिस मिलकर मतदान केंद्रो पर वोट डाल रही है।

स्पेशल लाल पर्ची से डाला जा रहा है वोट: हाजी रिजवान

हाजी रिजवान का आरोप है कि, स्पेशल लाल पर्ची लेकर के बाहरी गुंडे और पुलिस वोट डालने भरी संख्या मे मतदान केंद्रो पर पहुंच रहे है। उन्होने चुनाव आयोग से कुंदरकी का चुनाव अर्धसैनिक बलों के साथ कराया जाने की मांग की है।