उत्तर प्रदेश/ में उपचुनाव के बीच अखिलेश यादव ने लखनऊ स्तिथ पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, बीजेपी के इशारे पर पुलिस और जिला प्रशासन के लोग समाजवादी पार्टी के वोटरों को वोट डालने से रोक रहे है।
उन्होने ने कहा कि, पुलिस एजेंट बनकर वोटरों को रोक रही है। इतनी शिकायतों के बाद भी चुनाव आयोग की इंद्रिया काम नहीं कर रही है। उन्होंने ये भी कहा कि, बीजेपी ये चुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है। अखिलेश ने मंच से कहा कि, हार के डर से बीजेपी पूरे प्रशासन पर दबाव बना रही है। उन्होंने कहा कि,वो अपने मतदाताओ से अपील करेगे की मतदाता एक बार नहीं बार-बार जाए और डटे रहे और वोट डालकर ही वापस लौटे चाहे कोई कितना भी उन्हें रोकने का प्रयास करे। उन्होने कहा कि, चुनाव आयोग ने कहा था कि पुलिस कही जांच कर रोक नहीं सकती फिर भी आज वही हाल देखने को मिल रहा है। जनता के अलावा भी बीजेपी के लोग इनके खिलाफ है। पुलिस जहां ज़्यादा दिख रही है वहां समाजवादी के वोटर्स है। अखिलेश ने कहा कि, हमारे लोग सारे वीडियो-फोटो इकठ्ठा कर रहे है जो पुलिस-प्रशासन लिप्त है उनके नाम व पदनाम भी इकठ्ठा कर रहे है। पुलिस के अलावा प्रशासन के लोगो की भी जानकारी नाम व पदनाम इकठ्ठा कर रहे है। अगर कल ये मामला न्यायालय गया तो अधिकारियो की नौकरी,पीएएफ,पेंशन तो जाएगी ही साथ ही समाज में बदनामी अलग होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि, उनकी बात आज सुबह चीफ इलेक्शन कमिश्नर से हुई और फिर उन्होंने आश्वासन दिया है की जो भी शिकायते है वो उनको दे वीओ कार्यवाई करेंगे। मेरापुर सीट से लोगो का वोटर आईडी छीनकर पीठासीन अधिकारी वोट डलवा रहे है और ये सब बाते हम लोगो ने नोट कर रखी है। कागज़ो में सभी सूचनाएं उनके पास है।