उत्तर प्रदेश/उपचुनाव के नतीजे शनिवार शाम तक बिल्कुल स्पष्ट हो जाएगे। वोटों की गिनती सुबह से ही चल रही है। बता दे कि, फूलपुर में मतगणना के दौरान हंगामा हुआ। बीजेपी प्रत्याशी और बीएसपी प्रत्याशी के काउंटिंग एजेंट के बीच जमकर विवाद हुआ। दोनो एक दूसरे से भीड़ गए औश्र जमकर मारपीट करने लगे। वहीं इस हंगामे की वजह से 20 मिनट तक काउंटिंग रुकी रही।
फूलपुर मे कमल खिलता आ रहा है नजर
फूलपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल आगे चल रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल को 36705, जबकि सपा प्रत्याशी मुज्तबा सिद्दीकी को 30080 वोट मिले हैं।
कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी…
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर बीजेपी 31 साल बाद जीत हासिल करने की ओर अग्रसर है। बीजेपी के प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह 91 हजार वोटों से आगे निकल गए हैं। सपा के हाजी रिजवान बहुत पीछे चल रहे हैं।
करहल तेज प्रताप यादव 20 हजार से आगे
करहल में मतगणना के 24 से ज्यादा राउड़ पूरे हो चुके है।यहां सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 20 हजार 658 वोटों से आगे चल रहे है। उनको 83094 वोट मिले हैं। जबकी भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव को 62,526 मत प्राप्त कर सके हैं। यहां मतगणना के 32 चक्र हैं, जिसके बाद परिणाम सामने होगे।
अंबेडकरनगर की कटेहरी मे…
अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा में भाजपा के प्रत्याशी धर्मराज निषाद 19वें राउंड के बाद 8350 वोट से आगे चल रहे हैं। शाम तक परिणाम पुरी तरह से स्पष्ट हो जाएगे।
महाराष्ट्र और झारखण्ड क्या है हाल? विधानसभा नतीजे
महाराष्ट्र के रुझानों में बीजेपी 125 सीटों के साथ बहुत आगे निकल गई है। शिवसेना ने 56 और एनसीपी ने 35 सीटों के साथ बीजेपी का खूब साथ दिया है। उधर,विपक्षी पार्टियां कुछ खास प्रदर्शन करती नही दिखाई दे रही है। झारखंड के शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद बीजेपी वापसी करने लगी है। अभी बीजेपी को 3 और गठबंधन साथी आजसू को 2 सीटों पर बढ़त हासिल है। वहीं,जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने कुल छह सीटों के साथ अभी भी बढ़त हासिल की है।