By-election results: सीएम योगी पहुंचने वाले है लखनऊ BJP कार्यालय,उपचुनाव के नतीजों पर जश्न मनाने

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ मे उपचुनाव के नतीजों पर जश्न मनाने की तैयारी भाजपा की तरफ से की जा रही है। बता दे कि,कुछ ही देर मे सीएम योगी लखनऊ BJP कार्यालय पहुंचने वाले है। सीएम के पहुंच से पहले ही सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। सीएम योगी के साथ ही भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहेगे। भाजपा इस उपचुनाव में कटेहरी और कुंदरकी सीट जीने में सफल हुई है। अगर बात करे साल 2022 के विधानसभा चुनाव की तो कटेहरी, करहल और सीसामऊ सीट पर सपा ने जीत हासिल की थी। जबकि भाजपा के खाते में फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर सीट आई थी।

दोपहर साढे तीन बजे तक का परिणाम

चुनाव आयोग के मुताबिक, मीरापुर में 57.1 प्रतिशत, कुंदरकी में 57.7 प्रतिशत, गाजियाबाद में 33.3 प्रतिशत, खैर में 46.3 प्रतिशत, करहल में 54.1 प्रतिशत, सीसामऊ में 49.1 प्रतिशत, फूलपुर में 43.4 प्रतिशत, कटेहरी में 56.9 प्रतिशत और मझवां में 50.4 प्रतिशत मतदान हो चुका है।