उत्तर प्रदेश/मुंबई चाहत पांडे भारतीय रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 मेे एक कॉन्टेस्ट के रूप मे आयी हुर्ह है। चाहत पाण्डेय एक भारतीय टेलीविज़न अभिनेत्री हैं,और इन्होंने कई सीरियल्स में काम किया है। चाहत ने हमारी बहू सिल्क में पाखी पारेख, दुर्गा – माता की छाया में दुर्गा अनेजा, और नथ में महुआ/कृष्णा का किरदार निभाया था। चाहत पांडे को बिग बॉस सीजन 18 मे वर्तमान मे देखने को मिल रहा है। चाहत पांडे को बिग बॉस सीजन 18 में बेहद ही पसंद किया जा रहा है।
फेवरेट कॉन्टेस्ट है चाहत
चाहत पाण्डेय बिग बॉस सीजन 18 में जनता के माध्यम से बेहद पसंद की जाने वाली फेवरेट कॉन्टेस्ट मे से एक है। चाहत पांडे बिग बॉस सीजन 18 में एक संस्कारी लडकी और एक बेहद साधारण लाइफ साटइल जीने वाली लडकी के रूप मे बिग बॉस के घर मे प्रवेश किया था। चाहत पांडे के इस साधारण रूप और इनके बेफिकर स्वभाव को जनता के द्वारा बहेद पसंद किया जा रहा है । चाहत पाण्डेय बिग बॉस सीजन 18 में अकेले आयी थी और वो बिग बॉस अकेले ही खेल रही है और ये अपने मुद्दो को लेकर बेहद ही एक्टीव रहने वाली सदस्य है। चाहत पांडे बिग बॉस सीजन 18 मे आयी हुई एक ऐसी सदस्य है जो किसी भी मंडली का हिसा नही है।