Agara Delivery Boy News कट्टे, कारतूस के इंटर स्टेट सप्लायर को एटीएस ने किया गिरफ्तार, आगरा में कारतूस की डिलीवरी देने के दौरान पकड़ा गया आरोपी

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/आगरा में कारतूस की डिलीवरी देने आए अंकित को एटीएस ने गिरफ्तार ​कर लिया। मैनपुरी निवासी अंकित ने देसी असलहों, कारतूसों की बिक्री कबूल की।डार्क वेब पर असलहों, कारतूसों की बिक्री का आरोपी दावा करता है। अंकित के गिरोह की एक महिला बुरहानपुर मध्य प्रदेश में गिरफ्तार हो चुकी है। उस मामले में भी अंकित को एमपी पुलिस ने आरोपी बनाया है। बता दे कि,आरोपी कारतूस का इंटर स्टेट सप्लायर है। जिसकी भनक पुलिस को पहले से थी। लेकिन आज एटीएस ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए आरोपी को रंगे हाथो दबोच लिया और आने साथ उसे जेल ले आई । जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

अंकित से बरामद गन का लाईसेंस प्रदीप कुमार के नाम

बता दे कि, आरोपी अंकित चौहान उर्फ कृष्णा ठाकुर जो कारतूस की डिलीवरी देने आया था। उस डिलीवरी बाक्स पर प्रदीप कुमार लिखा हुआ था। एसटीएफ अब प्रदीप कुमार की भी कुड़ली खंगाल रही है। गिरफ्तार आरोपी अंकित चौहान उर्फ कृष्णा ठाकुर से 12 बोर की एक रिपीटर पंप एक्शन गन और 260 कारतूस पुलिस को बरामद हुआ है। एसटीएफ इस गैग से जुडे और लोगो की तलाश कर रही है।