उत्तर प्रदेश/लखनऊ में आयकर अधिकारियों ने केमिकल और मार्बल कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें कुल 8 करोड़ रुपये नगद बरामद हुए। स्वरूप केमिकल्स में 450 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है।… केमिकल और मार्बल कारोबारियों के ठिकानों से कुल 8 करोड़ रुपये नगदी बरामद हुई है।
टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग ने करी छापेमारी
बता दे कि,टैक्स चोरी मामले में आयकर विभाग ने यहां पर छापेमारी की जिसमे ये बडा खुलासा हुआ। छापेमारी के दौरान केमिकल के दामों में हेरा फेरी करके टैक्स चोरी का आरोप सही पाया गया है। इतना ही यहां पर मार्बल के दामों में हेरा फेरी करके टैक्स बचाने का आरोप सामने आया है।
व्यापारियों के बयान टीम दर्ज करके वापस लौटी
बता दे कि,मामले को लेकर पुलिस कुछ व्यापारियों के बयान लेकर वापस लौट गई। छापेमारी के दौरान कई अहम दस्तावेज जप्त किए गए पुलिस उसी आधार पर अपनी आगे की जांच पड़ताल जारी रखेगे। इतने बडे गबन के कारण व्यपारियो मे भी दहशत है।
चार दिन तक लगातार छापेमारी
चार दिन तक लगातार कारोबारियों के ठिकानों पर चली छापेमारी
बता दे कि, आयकर विभाग लगातार चार दिनो तक एशबाग स्थित कारोबारियों के ठिकानों पर छापमारी की इस प्रक्रिया को चालू रखेगी।