Lucknow Suicide News :बीकेटी के मंझोरिया मे देर रात युवक ने लगाई फांसी, पुलिस जुटी जांच मे

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र स्थित मंझोरिया गांव मे 35 वर्षीय उमेश द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने से हड़कप मचा हुआ है। बता दे कि,युवक ने देर रात आम के बाग मे पेड पर फांसी का फंदा गले मे लगाकर खुदकुशी कर ली। ग्रामीणो ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। वही घटना के बाद से ही परिजनो के बीच मातम पसरा हुआ है।

क्या है पूरा मामला?

बता दे कि,मंझोरिया गांव निवासी 35 वर्षीय उमेश की पत्नी मौसम यादव गांव के ही विशाल यादव के साथ बीते 23 दिसंबर को चंद्रीका देवी मंदिर दर्शन करने गई थी। जिसका उमेश ने विरोध किया था। उमेश के द्वारा विरोध करने के बाद से ही मौसम और विशाल लगातार उमेश को प्रताड़ित करने लगे थे। जिससे तंग आकर उमेश ने बीती रात गांव के ही बसीम केी आम के आग मे पेड से लटककर फांसी लगा ली। मृतक उमेश के पिता लल्ला यादव ने बीकेटी थाने मे रिपोर्ट लिखवाई है। पुलिस ने तहरीर हासिल कर जांच पड़ शुरू कर दी है।