उत्तर प्रदेश/लखनऊ मे सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा करके प्लाटिंग करने पर वाले भूमाफियाओं पर अब केस दर्ज होगा। बता दे कि, मण्डलायुक्त डॉ0 रोशन जैकब शनिवार को तहसील सदर के ग्राम सभा- लोनापुर मे सरकारी जमीनों पर से अवैध कब्जों को मुक्त कराने का जायजा लेने गई। जिसके बाद प्रॉपर्टी डीलर अभिषेक मिश्रा द्वारा ग्राम लोनापुर में सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से कब्जा करके उक्त भूमि पर प्लाटिंग करने पर, प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ एफ०आई०आर दर्ज करने के उन्होने निर्देश दिए। इतना ही नही मंडलायुक्त रौशन जैकब ने प्रॉपर्टी डीलर रिजवान व राजेंद्र यादव और माधव ग्रीन सिटी कलोंनी के प्रोपराइटर मथुरेश श्रीवास्तव पर के द्वारा सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करने पर, एफआईआर दर्ज कराने के उन्होने निर्देश दिए। सरकारी भूमि से अवैध कब्जा मुक्त करने में राजस्व लेखपाल दिलीप बाथम द्वारा लापरवाही व शिथिलता बरतने पर उनके खिलाफ आरोप पत्र जारी करने की भी मंडलायुक्त ने बात कही है।