Kanpur News :कानपुर IIT की छात्रा से यौन शोषण के आरोपी ACP मोहसिन अब IIT से नहीं कर सकेंगे PhD

Share

उत्तर प्रदेश/ कानपुर मे IIT की छात्रा से यौन शोषण के आरोपी ACP मोहसिन अब IIT से PhD नही कर सकेगे।
बता दे कि,यूपी पुलिस की ओर से उन्हें दी गई NOC कैंसिल कर दी गई है। शनिवार को IIT प्रशासन ने इसकी पुष्टी की है। इधर, SIT ने ACP को अल्टीमेटम दिया और कहा है कि 48 घंटे के अंदर ACP अपना बयान दर्ज कराएं। शनिवार को SIT ACP के खिलाफ दर्ज दूसरी FIR पर छात्रा बयान दर्ज कर सकती है। बता दे कि, मोहसिन के खिलाफ दूसरी एफ आई आर छात्रा ने ही दर्ज ​कराई है।

मोहसिन पर 13 दिन में दो FIR दर्ज

बता दे कि,पीडित छात्रा ने मोहसिन पर 13 दिन में दो बार FIR करवाई है। IIT की रिसर्च स्कॉलर छात्रा ने कानपुर में ACP कलक्टरगंज के पद पर तैनात रहे मोहसिन खान पर 12 दिसंबर को कल्याणपुर थाने में शादी का झांसा देकर यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 19 दिसंबर को हाईकोर्ट से ACP को अरेस्टिंग स्टे और अगली सुनवाई तक चार्जशीट दाखिल करने पर रोक लगा दी। 24 दिसंबर को कल्याणपुर थाने में ही छात्रा ने मोहसिन और उनके वकील गौरव दीक्षित के खिलाफ एक और FIR दर्ज कराई थी

मेरी जिंदगी खतरे में है मोहसिन अपने पावर से डरा रहा है:छात्रा

बता दे कि, छात्रा ने कहा पुलिस कहा कि, मेरी जिंदगी खतरे में है मोहसिन अपने पावर से डरा रहा है। ACP और उनके वकील मेरे खिलाफ अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं ।मेरी अपील है कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई हो। इस डर के कारण छात्रा का 3 किलो वजन घट गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छात्रा की शारीरिक और मानसिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं है। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद 15 दिन में छात्रा का 3 किलो वजन घट गया है। उसका खाने-पीने में बिल्कुल भी मन नहीं लग रहा है। छात्रा रेगुलर क्लास अटेंड नहीं कर पा रही है।केस होने के बाद अपने प्रोजेक्ट वर्क पर भी से कोई काम नहीं कर सकी है। छात्रा की मानें तो बस उसे दिन रात मोहसिन और केस का ही डर सता रहा है। जब से उसे पता चला है कि मोहसिन कानपुर में है,तब से अपनी सिक्योरिटी को लेकर डरी है। वह गहरे अवसाद में चली गई है, जिससे उबर नहीं पा रही। इस वजह से उसे निगरानी में रखा गया है।