Home Minister Amit Shah News :गृहमंत्री अमित शाह ने संगम मे किया स्नान

Share

उत्तर प्रदेश/प्रयागराज गुहमंत्री अमित शाह महाकुंभ पहुंचे और संगम मे स्नान करके इस दिव्य भव्य महाकुंभ का हिस्सा बने हैं बता दे कि,अमित शाह के साथ कई अन्य भाजपा के नताओ ने भी स्नान किया है। अमित शाह स्नान के बाद थोड़ी देर में अक्षय वट दर्शन करने पहुंचेंगे । बता दे कि,अमित शाह के साथ सीएम योगी ने भी संगम मे स्नान किया। गुहमंत्री आज सृबह ही प्रयागराज पहुंच गए थे। उनका स्वागत करने के लिए खुद सीएम योगी एयरपोर्ट पहुंचे थे। जिसके थोड़ी देर बात दोनो ही नेताओ ने संगम स्नान किया है।

मौनी अमावस्या के स्नान से पहले ही प्रयागराज में दिखी भारी भीड़

29 जनवरी को मौनी अमावस्या है और मौनी अमावस्या सेू पहले ही प्रयागराज में पहले से ही श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी दिख रही है। 29 जनवरी के स्नान से पहले ही प्रयागराज में भारी भीड़ का आगमन शुरू हो गया । लाखो लोग स्नान करने संगम पहुच रहे है। महाकुभ के प्रति लोगो की गहन आस्था देखने को साफ तौर पर मिल रही है।

महाकुंभ मे स्नान के बाद श्रद्धालु पहुंच रहे अयोध्या

महाकुंभ मे स्नान करने के बाद श्रद्धालु अब अयोघ्या पहुंच रहे है। अयोध्या में इतनी भीड़ कभी नहीं देखी जीतनी अब दिख रही ​है। ।हनुमान गढ़ी से नया घाट तक दोनो सड़कें आने— जाने वाली सड़के ठसाठस भरी है। नगर की छोटी सड़के और गलियों तक जाम लगा है। कुंभ से लौटने वाले श्रृद्धालु अयोध्या होकर लौट रहे हैं। लोगो मे आस्था और भक्ती कूट — कूट कर भरी है। रामलाल के दर्शन और से श्रद्वालुओ का कुंभ स्नान और भी ज्यादा सफल हो गया है।