उत्तर प्रदेश/लखनऊ इलाके के सीमांत नगर कल्याणपुर गुडंबा निकट मैकाले चौराहे के पास से एक सुचना मिली है कि,आज दोपहर से इस इलाके में एक घर मे भीषण आग लगी हुई थी। आग की सूचना पाकर तुरंत ही फायर स्टेशन इंदिरानगर से दो फायर टेंडर मय यूनिट तथा एक यूनिट फायर स्टेशन बक्शी का तालाब से घटना स्थल के लिए तुरंत ही मौके पर घटनास्थल पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास में जुट गए।
आग पर काफी प्रयास के बाद पाया गया काबू
बता दे कि,आग़ घर के प्रथम तल पर एक कमरे में जल रही थी। जिससे देखकर त्वरित कार्यवाही करते हुए होजरील के माध्यम से गाड़ी द्वारा पंपिंग करके आग़ को बुझाना प्रारंभ किया गया।इसके के बाद थोड़ी देर बाद आग को कम करने पर कमरे के खिड़कियों व दरवाजों से अंदर पड़े मालवों को कुरेद कुरेद कर आग को बुझाना जारी रखा गया।
कर्मचारियों के प्रयास व कठिन परिश्रम से आग पर नियंत्रण
बताया जा रहा है कि,कर्मचारियों की कडी मेहनत और कठिन प्रयास,परिश्रम से लगी आग पर पूर्ण रूप से काबू किया गया हैं। यहां पर किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा हैं। घटना को लेकर कार्यवाही करने के बाद पता किया गया, यह आग फहीम खान, पत्नी नईम खान के घर में लगी थी। जिससे इनके घर के बेड,अलमारी, दो बक्से व अन्य घरेलू कागजात सहित एक कमरा जल कर पूरी तरह से नष्ट हो गए है।