Mahakumbh accident News : पीएम मोदी ने प्रयागराज महाकुंभ हादसे पर व्यक्त की गहरी संवेदना

Share
 
 

उत्तर प्रदेश/प्रयागराज महाकुंभ हादसे पर सीएम योगी ने शोक व्यक्ति किया है। उन्होने लिखा कि, प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। इसके साथ ही में सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हर संभव मदद में झूठ हुआ है। इस सिलसिले में मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।

अफवाहो से बचे :सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि, महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। प्रयागराज में आज लगभग 8-10 करोड़ श्रद्धालु मौजूद हैं। मंगलवार लगभग 5.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ का स्नान किया था। श्रद्धालुओं के संगम नोज पर जाने से भारी दबाव बना हुआ है। रात एक से दो बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर बैरिकेड्स को फांद कर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है। कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। प्रशासन स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने के लिए लगातार लगा हुआ है।

प्रयागराज महाकुंभ हादसे पर सपा प्रवक्ता मनोज सिंह ने कहा,

यह दुर्भाग्यपूर्ण है समाजवादी पार्टी सभी मृतकों के परिवार के साथ हमदर्दी रखती है। सरकार सभी की मदद करें जो लोग मृत हो गए उनकी डेड बॉडी उनके घर तक पहुंचाई जाए। जो लोग खो गए उनके परिवार से मिलाया जाए। आखिर यह घटना क्यों घटी है? यह बड़ा सवाल है जो आम जनमानस का कुंभ था उसको vvip कुंभ बना दिया गया। सरकार ने 10000 करोड़ खर्च करके यह कहा कि कुंभ बेहतर कर रहे हैं। 10000 करोड़ का कुंभ कैसे आ व्यवस्था हो सकती कि इतना पैसा खर्च हो गया और लोगों के पास कोई व्यवस्था भी नहीं