Lucknow Fire In Shops : शॉर्ट सर्किट की वजह से कई ​दुकानो मे लगी भीषण आग,लाखो का सामाना जलकर राख

Share
 

उत्तर प्रदेश/लखनऊ हजरतगंज स्थित मल्टीलेवल पार्किग के पास सुबह सात बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से एक दुकान मे आग लग गई। देखते ही देखते आग आस—पास के दुकानो को अपनी चपेट मे ले लिया। सारी दुकाने धुधुकर जलने लगी। धुंए का बवंडर कुछ दूर मे दिखाई देने लगा। मौके पर मौजूद लोगो ने आग लगने की सूचना दमकल की टीम को दी। गई। जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची।

आग लगने से मचा हंगाम

दुकानो मे भीषण आग की लपटे देख स्थानिय लोगो मे हंगामा मच गया। सभी अफ़रा-तफ़री मे इधर उधर भागने लगे। आग इतनी भीषण थी की कई दुकाने इसकी चपेट मे आकर राख हो गई। वही दुकान मालिको की माने तो आग मे लाखो का सामान जल गया है। जिससे उनका बड़ा नुक्सान हुआ है।