Lucknow Fire News :बीच कार्य​क्रम मे LPG गैस रिसाव से लगी भीषण आग,पांच दमकल की गाड़ियो से ढाई घंटे मे आग पर पाया गया काबू

Share
 

उत्तर प्रदेश/लखनऊ में सफेद बारह दरी के पास सलेमपुर लॉन मे दोपहर दो बजे के आस —पास एलपीजी गैस के रिसाव से टेंट मे भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटो ने पूरे लॉन को अपने कब्जे मे लेना शुरू कर दिया। चारो तरफ धुआ उठने लगा। लॉन मे उपस्थित लोगो मे अफरा — तफरी मच गई। आग लगने की आनन फानन मे फायर स्टेशन को दी गई। सूचना के महज 15 मिनट के अंदर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

सूचना मिलते ही पांच दमकल की गाड़ियो से आग पर पाया गया काबू दमकल co राम कुमार रावत

दमकल co राम कुमार रावत ने बताया कि,उन्हे दोपहर करीब दो बजे के आस — पास सूचना मिली की सलेमपुर लॉन मे आग लग गई है। जिसके तुरंत बाद दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियो को रवाना किया गया। साथ ही अमीनाबाद फायर स्टेशन से एक दमकल की गाड़ी और दो अन्य दमकल की गाड़ियो को मौके पर पहुंचने की सूचना दी गई। सभी गाड़ियो से लगभग ढाई घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया है। स्थित पूरी तरह से नियंत्रण मे है।

सीएफओ मंगेश कुमार के मुताबिक,

घटना को लेकर लखनऊ सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि,उन्हे सूचना मिली थी कि,लॉन मे जो कांउटर बने रहते है उसमे आग लग गई है। ​जिसके तुरंत बाद चार दमकल की गाड़ियो को रवाना किया गया और बाद मे पांचवीं गाड़ी भी आग बुझाने पहुंची। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। किसी भी तरह की कोई जन​हानि नही हुई है। स्थित पूरी तरह से नियंत्रण मे है।