उत्तर प्रदेश/बलिया के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में देर रात जमीनी विवाद मे डबल मर्डर कांड हुआ है। जिसमे चाचा — भतीजे की धारदार हथियार से हमलाकर उन्हे मौत के घाट उतार दिया गया था। मामले मे मृतक के परिवारी जन आरोपीकी गिरफतारी की मांग कर रहे है। लेकिन अब इस मामले मे पुलिस की लापरवाही सामने आने के बाद आजमगढ़ DIG सुनील कुमार सिंह ने थाने के दरोगा, हेड कांस्टेबल,और दो कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है। DIG ने मृतक के परिजनों से मिलकर संत्वना व्यक्त करते हुए कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा भी जताया है।
क्या है पूरी घटना?
गौरतलब है कि, सिकंदरपुर के खरीद गांव में बुधवार की देर रात जमीन के विवाद में चाचा-भतीजे की हत्या कर दी गई। थी बताया जा रहा है कि,ये विवाद सालो पुरान है। जिसमें चाचा अनिल यादव की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल वाराणसी लिए रेफर किया गया था। लेकिन बीच रास्ते में जाते भतीजे समय पंकज यादव की मौत हो गई ।पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने 11 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पांच लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।