उत्तर प्रदेश/लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र के परसपुर ठठ्ठा गाँव मे ग्रामीण क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का फाईनल मैच खेला गया। फाईनल मे एकता नगर क्रिकेट टीम ने कल्ल ब्रदर्स क्रिकेट टीम को हराकर क्रिकेट लीग की ट्राफी पर अपने नाम कर ली। विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश शासन गिरीश चंद्र यादव व विशिष्ट मुख्य अतिथि अमित तिवारी ने ट्राफी प्रदान की।

प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रो मे खेल को दिया जा रहा बढ़ावा
प्रदेश की योगी सरकार खेल को बढावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यही वजह है कि,प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो मे खेल की प्रतियोगिताए आयोजित कराई जा रही है। कुछ दिनो पहले बलिया मे भी क्रिकेट मैच के साथ ही कई अन्य खेलो का टूर्नामेट आयोजित किया गया था। जिसमे विजयी होने वाले छात्रो को परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने पुरस्कृत भी किया । इन आयोजन से गांव और शहर के अंदर हमे उन् छात्रो को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है जो मंहगी फीस देकर अपना दाखिला किसी क्रिकेट एकेडमी अथवा किसी और एकेडमी मे नही करा पाते।
दस दिनों तक क्रिकेट लीग के होंगे मैच
इस क्रिकेट लीग के आयोजक ने बताया कि,परसपुर ठठ्ठा गाँव मे दस दिनो तक चलने वाली इस लीग के फाईनल में पीजीआई के एकता नगर क्रिकेट टीम व कल्ली पूरब की कल्ली ब्रदर्स क्रिकेट टीम के बीच भिडंत हुई है इसमें एकता नगर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्राफी पर कब्जा कर लिया।