UP Constable Physical Test UP पुलिस सिपाही भर्ती की physical परीक्षा शुरू,पहले दिन 12,000 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ यूपी पुलिस भर्ती के 60,244 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) सोमवार से शुरू हो चुकी है। प्रदेशभर में 12 PAC वाहिनियों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। जो 27 फरवरी तक चलेगी। प्रत्येक दिन 10,000,10,000 हजार बच्चे इस परीक्षा मे शामिल होगे। पहले दिन लगभग 12,000 अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा मे शामिल हुए। अभ्यर्थियो ने बताया कि,उनकी परीक्षा काफी ज्यादा अच्छी हुई है। किसी भी तरह की कोई समस्या नही ​हुई है। अब बस मेडिकल टेंस्ट बाकी ​है।

प्रदेशभर में 12 PAC वाहिनियों में आयोजित की जा रही है परीक्षा

भर्ती बोड की तरफ से 12 पीएसी वाहिनियो मे ये परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। जिसमे 45वीं वाहिनी अलीगढ़,12वीं वाहिनी फतेहपुर,आठवीं वाहिनी बरेली,नौवी वाहिनी मुरादाबाद,26वीं वाहिनी गोरखपुर,37वीं वाहिनी कानपुर,33वीं वाहिनी झांसी,35वीं वाहिनी शामिल है।

सीसीटीवी कैमरों से की जा रही दौड़ की निगरानी

शारीरिक दक्षता परीक्षा मे शामिल अभ्यर्थियों की दौड़ मे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। ताकि शारीरिक दक्षता परीक्षा मे किसी भी तरह की कोई चीटिंग ना हो। पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी दौड़ पूरी करनी है।जबकी महिला अभ्यर्थियों को 4 मिनट में 2.4 किमी दौड़ पूरी करनी है।