उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब के देवरई कला गांव मे श्मशान,कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे है। ग्रामीणो का आरोप है कि,गांव मे बने श्मशान और कब्रिस्तान की जमीन पर महेश्वरी फ्यूल पंप के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि,श्मशान,कब्रिस्तान तालाब,मंदिर जाने के लिए एक ही रास्ता और उस रास्ते की जमीन पर भी महेश्वरी फ्यूल पंप के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है।

ग्रामीणों का भारी विरोध के बीच sdm बीकेटी से शिकायत
ग्रामीणो के भारी विरोध के बीच पूर्व नगर पंचायत अरुण कुमार सिंह गप्पू पहुंचे भी मौके पर पहुचे और ग्रामीणो की समस्या सुनी। मामले को लेकर sdm बीकेटी से शिकायत भी की गई। लेकिन ग्रामीणो का कहना है कि,अगर मामले मे कोई सुनवाई नही हुई और महेश्वरी फ्यूल पंप के द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया तो उन्हे काफी ज्यादा परेशानी होगी।