उत्तर प्रदेश/लखनऊ अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का बुधवार की सुबह 87 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन से देश मे शोक की लहर है। बता दे गौरतलब है कि,सत्येंद्र दास का लखनऊ के पीजीआई मे इलाज चल रहा थां। सत्येंद्र दास को तीन फरवरी को ब्रेन हेमरेज हुआ। जिसके बाद उन्हे अयोध्या से लखनऊ पीजीआई रेफर किया गया था। तब से सीएम योगी भी उनके स्वास्थ की लगातार जानकारी ले रहे थे। लेकिन बुधवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

पुजारी सत्येंद्र दास के निधन से देश मे शोक की लहर
सत्येंद्र दास के निधन की खबर देश मे शोक की लहर है। सीएम यो्गी से लेकर तमाम भाजपा के नेताऔ ने सत्येंद्र दास के निधन पर शोक व्यक्त किया है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि,आज का दिन हर राम भक्त हर कार सेवक के लिए दुख का दिन है। डिप्टी सीएम ने कहा कि,राम मंदिर आंदोलन से लेकर राम मंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में सत्येंद्र दास ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम किया।

वृहस्पतिवार को पावन सरयू में होगा जलसमाधि
बुधवार को दोपहर लगभग एक बजे सतेंद्र दास का पार्थिव शरीर अयोध्या पहुंचा जहां मंदिर परिसर के अंदर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य राम मंदिर के सहायक पुजारी प्रदीप दास ने बताया कि,कल यानी वृहस्पतिवार को सतेंद्र दास महाराज का पार्थिव शरीर पावन सरयू में जलसमाधि होगा।