उत्तर प्रदेश/लखनऊ के मोहनलालगंज ग्राम मऊ में अवैध प्लाटिंग और कब्जे के खिलाफ बुधवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज की उपस्थिति में नगर पंचायत की टीम ने मौके पर जेसीबी से अवैध कब्जा हटवाकर लगभग तीन बीघा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया है। इस कार्रवाई में गांव के अमित यादव, विशाल और अमित सिंह के अवैध कब्जे हटाए गए।

अवैध प्लाटिंग को कब्जा मुक्त कराने के लिए बुलडोजर कार्यवाई
गाटा संख्या 1732/0.289 ऊसर भूमि पर अमित यादव द्वारा प्लाटिंग की गई थी। जबकि गाटा संख्या 1688, 1619 और 1618 पर विशाल द्वारा अवैध प्लाटिंग और कब्जा किया गया था। इसके अलावा, गाटा संख्या 1591/0.048 पर अमित सिंह का कब्जा पाया गया। सुबह ही प्रशासन का बुलडोजर ग्राम मऊ में उतरा और अवैध कब्जे पर बरसने लगा । कुछ घंटो मे प्लाटिंग बांउड्री वॉल को धराशायि करने के साथ ही प्लाट पर बनी रोड और नालियो को भी बुलडोजर ने धवस्त कर दिया।