Lucknow News:हरियाणा सोनीपत से मुजफ्फरपुर बिहार शराब की तस्करी,लखनऊ पुलिस ने डीसीएम में 139 पेटियों शराब पकड़ी,दो तस्कर गिरफतार

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। हरियाणा सोनीपत से मुजफ्फरपुर बिहार तस्करी कर ले जायी जा रही शराब की पेटियों से भरी डीसीएम को अबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने सीतापुर हाइवे पर नरेशन ब्लू होटल के पास पकडा है। डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि 139 पेटियों में 1678 बोतल शराब पायी गयी है। इसे मुर्गी दाना बनाने वाली मशीन के पीछे छिपााया गया था। इसमें डीसीएम का चालक और उसका साथी गिरफतार किया गया है। इस शराब तस्करी से जुडे गैंग के अन्य आरोपियों की जांच की जा रही है।

डीसीपी उत्तरी ने बताया कि,डीसीएम को पुलिस टीम ने शुक्रवार की रात रोका तो चालक रमेश कुमार ने बताया कि मशीनरी पार्ट लदा है जिसे मुजफ्फरपुर,बिहार ले जाया जा रहा है। मुजफ्फरपुर का नाम आने पर शक के आधार पर डीसीएम की तलाशी ली गयी। इसमें मुर्गी का दाना बनाने वाली मशीन के पीछे रंग की ढेर सारी पेटियां मिली। इनकी संख्या 139 है जिसमें 1678 शराब की बोतलें पायी गयी है। इस शराब को सोनीपत, हरियाणा से मुजफ्फरपुर, बिहार वाया दिल्ली, गाज़ियाबाद, हापुड़ गजरौला (अमरोहा), मुरादाबाद ,बरेली शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ होते हुए बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती व गोरखपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर, बिहार जाना था। लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने डीसीएम को पकड़ लिया। पुलिस ने डीसीएम से चालक रमेश कुमार व उसके साथी इंद्रजीत कुमार निवासी तेलमर नालंदा,बिहार के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके बाद इस तस्करी से जुड़े गैंग के बाकी लोगों की तलाश के लिए पुलिस की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *