Murder News :शादी में बुलाकर ले गए, फिर कर दी हत्या

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ इंदिरानगर थाना क्षेत्र के चाँदन निवासी युवक शाहनवाज का शव गोसाईगंज में रेलवे ट्रैक के पास मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। मृतक के परिजन और इलाके के लोग शव को चॉदन चौराहे पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। मौके पर मौजूद पुलिस मृतक के परिजनो को समझाने का प्रयास कर रहे है। लेकिन परिजनो का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।

क्या है घटना ?

मृतक शाहनवाज के परिजनो का आरोप है कि,शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे शाहनवाज के दो दोस्त प्रभात वर्मा और प्रदीप वर्मा उसे अपने रिश्तेदार की शादी में ले गए थे। लेकिन उसे वापस अपने साथ नही लाये सुबह जब शाहनवाज का कुछ अता — पता नही चला तो वो शाहनवाज को ढूढने लगे इसी दौरान उन्हे पुलिस के माध्यम से सूचना मिली की गोसाईगंज में रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। जब परिवार वहां पहुंचा तो शव शाहनवाज का था। जिसे देख परिवार के पैरो तले जमीन खिसक गई।

दोस्तो पर हत्या का आरोप

मृतक शाहनवाज के परिजनो का आरोप है कि,शादी ले जाने के बहाने दोस्त प्रभात वर्मा और प्रदीप वर्मा ने शाहनवाज का मर्डर का दिया । फिर शव को रेलवे ट्रेक के पास फेंककर फरार हो गए। हालाकि,पुलिसक अब इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने मे लगी हुई है।