Suicide News:पत्नी से झगड़े के बाद मजदूर ने ट्रेन के आगे लगाई छलांग

Share
 

उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब के दिगोई के पास रेलवे पटरी पर सामने से आ रही ट्रेन के आग एक मजदूर ने छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। पास से गुजर रहे राहगीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर बीकटी पुलिस के साथ ही आरपीएफ और जीआर की टीम भी पहुंची और जांच मे जुट गई। सूचना पर मृतक के बड़े भाई छोटेलाल भी पहुंची और भाई का शव देख सदमे मे आ गए।

पत्नी से झगड़े के बाद कर ली आत्महत्या

मृतक के बड़े भाई छोटेलाल का आरोप है कि,उनके भाई गौरी चौहान का सुबह अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद गौरी ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी जान दे दी। छोटेलाल ने बताया कि,वो तीन भाई एक भाई घर पर रहता है। जबकी वो दोनो यहां पर शहजाद ब्रिक फील्ड मे पिछले छह माह से मजदूरी कर रहे थे।