Murder News :चार दिन से लापता ​बुर्जुग महिला रजाना,मामपुर गांव के पास खेत में मिला शव

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब मानपुर गांव के पास खेतो मे बुर्जुग महिला का शव सागौन के खेत मे मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच मे जुट गई है। घटना की सूचना पर बुर्जुग महिला के रिश्तेदार भी मौ​के पर पहुंचे और शव देख रोने लगे। बुर्जुग महिला महिला की रिश्तेदार का आरोप है कि,कुछ दिन पहले बुर्जुग महिला ने अपनी जमीन बेची थी। जिसके बाद उनकी हत्या पैसे के लालच मे की गई है।

सबसे नजदीक रिश्तेदार मेवालाल ने आखिर क्यो नही दर्ज करवाई गुमशुदगी

चार दिन से लापता बुजुर्ग महिला रजाना के दूर का रिश्तेदार मेवालाल प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था जिसने अपने दो अन्य सा​थियों के साथ मिलकर जमीन की बिक्री करवाई थी। जिसके बाद कुछ जमीन बाराबंकी जनपद में खरीदवाई भी थी। जिसमें दो बीघा जमीन मेवालाल के नाम भी दर्ज करवाई गयी। रजाना के कोई संतान न थी और उसके पति फकीरे की मौत हो चुकी थी। नजदीकी कोई रिश्तेदार भी न था इसलिए रजाना का मेवालाल पर सबसे अधिक भरोसा था।