उत्तर प्रदेश/लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में होली के चंदे को लेकर हुए विवाद में एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दे कि,युवक हरीश चंद्र कश्यप को उनके चचेरे भाई और उसके साथी ने मिलकर बुरी तरह पीटा। मामले मे शिकायत पत्र देने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है।

चंदा देने से मना करने पर पीट— पीटकर हत्या कर दी
होली के चंदे को लेकर हुए इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मृतक हरीश चंद्र के परिवार वालों के अनुसार, उनके चचेरे भाई पुनीत ने उनसे एक हज़ार रुपये चंदे की मांग की थी। जब हरीश ने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो पुनीत और उसके साथी चांद बाबू ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने हरीश को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान बीच-बचाव करने आई हरीश की पत्नी को चोटिल हो गई।

घटना के बाद इलाके में फैला तनाव फैल
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। इस घटना से हरीश चंद्र के परिवार में मातम पसरा हुआ है। उनकी पत्नी और परिजनों ने पुलिस से न्याय की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महज चंदे के लिए इतनी बड़ी वारदात होना बेहद दुखद और चिंताजनक है। होली के दिन जहां लोग खुशियां मना रहे है तो वही दूसरी तरफ हरीश चंद्र के परिवार वालों के चेहरे पर मायूषी छाई हुई है।