उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब मे होली के मौके पर शराब ठेकेदारो की मनमानी चल रही है। शराब ठेकेदार दस से बीस रूपये अधिक कीमत पर शराब बेच रहे है। खरीदारी करने वाले भी मूल्य से अधिक दाम दे रहे है। तो कई शराब दुकानो पर क्रेता विक्रेता में शराब खरीदने को लेकर झिक — झिक भी हो रही है। ये काम केवल एक या दो शराब की दुकानो पर नही चल रहा। बल्कि क्षेत्र के इटौजा ,चंद्रिका देवी रोड, रामपुर देवराई, पर्वतपुर, पकरिया मे स्थित सभी शराब दुकानो का ऐसा ही कुछ हाल है।