Murder :युवक ने थाने में किया सरेंडर,बोला मैने अपनी Girlfirned की हत्या Railway track पर कर दी

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के गोमतीनगर थाना पर एक युवक ने सनसनखेज खुलासा किया है। युवक ने पुलिस को बताया कि,उसका नाम अमन है और उसने अपनी गर्लफ्रेंड की दुपट्टे से गला घोटकर हत्या करी दी है। युवक की इस बात को सुनकर पुलिस भी ​हैरान रह गई। पुलिस अमन की बताई जगह पर मौके पर पहुंची।

बताई हुई जगह पर नही मिली बॉडी

अनान — फानन मे SHO राजेश त्रिपाठी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन अमन के द्वारा बताई गई लोकेशन पर लड़की की लाश नही मिली। रेलवे ट्रैक के पास केवल लड़की का दुपट्टा मिला। जिसक बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत मे लिया। घटनास्थल पर एसीपी गोमती नगर विनय कुमार द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल के बाद युवती की लाश को ढूढने का काम किया जा रहा है।