Death News :होली के दिन हुई मारपीट मे घायल युवक अनिकेत की मौत के बाद लोगो मे आक्रोश

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र के टंटापुरवा गांव मे होली के दिनो दो पक्षो मे मारपीट हुई थी। जिसमे घायल अनिकेत की इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गई। अनिकेत ​की मौत के बाद से ही परिवारि जनो मे भारी आक्रोश है। पीड़ित परिवार पुलिस से आरोपियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई करने की मांग कर रहा है।

मामूली विवाद के बाद हुई थी भयंकर मारपीट

होली के दिन शाम को लगभग छह बजे अवध राम के घर पर विपक्षी का दिलीप अपने सार्थियो के साथ आ धमका और परिवार के अनिकेत के साथ मारपीट करने लगा। शोर सुनकर अवध राम के साथ अमन,आदर्श,शिवम,पवन और सचिन बीच बचाव करने लगे। आरोप है कि,इस दौरान इन सभी को चोट आ गई। जबकी अनिकेत की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

दोनो पक्षो की तरफ से दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने अवध राम और दिलीप दोनो ही पक्षो की तरफ से मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। वही इस घटना के बाद से पुरे इलाके मे दहशत का माहौल बना हुआ है।