उत्तर प्रदेश/लखनऊ आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था वाला राज्य बनाने में आबकारी विभाग का महत्पूर्ण योगदान होगा। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 63 हजार करोड़ रुपये आबकारी राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसको हर हाल में प्राप्त किया जाना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राजस्व प्राप्ति में केवल 20 प्रतिशत वार्षिक अभिवृद्धि करनी होगी, जबकि वर्तमान में लगभग 12 प्रतिशत वार्षिक की वृद्धि से राजस्व अर्जित किया जा रहा है।
वर्ष 2023-24 में कुल 45,570.47 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तिया
आबकारी राज्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2023-24 में कुल 45,570.47 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियॉं हुई थीं। जो वर्ष 2022-23 में प्राप्तियों 41,252.24 करोड़ रुपये के अपेक्षाकृत 4,318.23 करोड़ रुपये अधिक है। इस प्रकार आबकारी राजस्व में 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह फरवरी, 2025 तक कुल 42828.57 करोड़ रुपये की प्राप्तियॉं हुई हैं,जो वर्ष 2023-24 की समीक्षित अवधि में प्राप्तियों 41224.16 करोड़ रुपये के अपेक्षाकृत 1604.41 करोड़ अधिक है।