Dead Body Found :डायल UP 112 टेलीकॉलर मे काम करने वाली युवती का कठौता झील मे उतराता मिला शव,हत्या की आशंका

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ के चिनहट इलाके में बनी कठौता झील में रविवार दोपहर युवती का शव उतराता मिला। पुलिस ने युवती के दोस्त की मदद से लड़की की पहचान 25 वर्षीय प्रियंका कनौजिया के रूप में की है। जो डायल UP 112 में टेलीकॉलर के पद पर कार्यरत थी। यवती की मौत हत्या या हादसा है इसके लिए पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है।

छह साल से किराये के मकान मे रह रही थी युवती

युवती के दोस्त ने पुलिस की पूछताछ मे बताया कि,वो युवती को पिछले छह साल से जानता है। उसने बताया कि युवती प्रियंका चिनहट के गंगा विहार कॉलोनी में किराए के मकान में अकेली रहती थी और UP 112 में टेलीकॉलर थी। वही पुलिस अधिकारियो का मानन है की पोस्टमाटर्म रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह साफ हो पायेगी। लेकिन पुलिस के मन में भी कई सवाल है की आखिर हस्ती खेलती प्रियंका ने घर से पैदल यहां पहुंचकर खुदखुशी क्यों की होंगी?

पुलिस के मुताबिक,

पुलिस को दिए गए बयान में प्रियांशु ने बताया कि शनिवार रात को वो प्रियंका से मिलने उसके कमरे पर गया था। जहां पहले से एक युवक मौजूद था। प्रियांशु को देखते ही युवक वहां से चला गया। युवक के जाने के बाद प्रियांशु भी उसके पीछे — पीछे बाहर तक गया और जब प्रियांशु वापस कमरे में लौटा तो प्रियंका कमरे पर नहीं थी। इसके बाद प्रियांशु ने न तो प्रियंका की तलाशा की और न ही किसी को सूचना दी और वो चुपचाप घर चला गया। पुलिस प्रियांशु से पूछताछ कर रही है। साथ ही प्रियंका और प्रियांशु के कॉल डिटेल रिकार्ड्स खंगाल रही है। ताकि प्रियंका की मौत की असल वजह साफ हो पाए।