Lucknow News:लखनऊ में होली पर लोग गटक गए 18 करोड़ रुपये की शराब

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ में होली के मौके पर इस बार जबदस्त शराब की खरीद हुई है। शराब के शौकीनों ने इस बार की होली में 18 करोड़ रुपए की शराब पी डाली है। आबकारी विभाग के मुताबिक 2024 के मुकाबले ये आंकड़ा 50 लाख ज्यादा है।

पिछले दो साल का टूटा रिकॉर्ड

होली के दिन रंग खेलने के दौरान दुकानें बंद रहती हैं लेकिन ड्राई डे से दो दिन पहले शहर में शराब की खूब बिक्री हुई थी।14 मार्च को दुकानें बंद रहीं, लेकिन तब तक शराब के शौकीनों ने 12-13 मार्च के दिन ही अपनी पसंदीदा शराब का स्टॉक कर लिया था। इस बार की होली मे जो शराब की खरीदारी की गई उसने पिछले दो साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।