NEET PG Exam2025:NEET PG परीक्षा की फाइनल डेट हुई जारी,इस दिन होगी परीक्षा

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ NBEMS यानी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने NEET PG 2025 एग्जाम की फाइनल डेट जारी कर दी है। बोर्ड ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। NEET PG की परीक्षा 15 जून को CBT मोड में होगी। इस परीक्षा मे 52 हजार सीटों पर सिलेक्शन होगा।

लगभग दो लाख एमबीबीएस छात्र देगे परीक्षा

बता दे कि,इस NEET PG की परीक्षा मे दो लाख एमबीबीएस छात्र— छात्राए शामिल होगे। दो लाख एमबीबीएस छात्र हर साल भारत में पोस्टग्रेजुएट सीटों के लिए NEET-PG परीक्षा देते हैं।