Lucknow News: किशोरियों के साथ बच्चो गर्भवती ने चबाई एल्बेंडाजोल

Share

Loading

उत्तर प्रदेश/लखनऊ। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 अगस्त को मनाया गया है। इस दौरान एक से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों और युवाओं को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इससे जुड़ी तैयारी समय पर करने तथा प्रत्येक पात्र को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाने के निर्देश दिए गए थे।

कृमि मुक्ति दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। दवा लेने से वंचित रहे बच्चों व किशोर-किशोरियों को चिन्हित कर दवाई खिलाई जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य विभागों को समन्वय से कार्य करने के निर्देश जारी है। समारोह के जिला नोडल अधिकारियों को जिला कार्यक्रम समन्यक एवं जिला औषधि भंडार से समन्वय रखते हुए एल्बेंडाजोल गोलियों की आवश्यकता अनुसार उपलब्धता व समय पर वितरण सुनिश्चित करने की तैयारियां जारी है।

गर्भवती महिलाओं को भी मिलेगा इसका लाभ

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह दवा सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरसों, तकनीकी संस्थानों, उच्च शिक्षण संस्थानों पर निःशुल्क खिलाई जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 से 5 वर्ष के अपंजीकृत बच्चों तथा विद्यालय नहीं जाने वाले 6 से 19 वर्ष के किशोर-किशोरियों की सूची बनाकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। जननी सुरक्षा योजना के तहत वंचित पात्र महिलाओं का रजिस्ट्रेशन भी कराए जाएंगे। वही गर्भवती महिलाओं को योजना के लाभ,पात्रता और सुरक्षित मातृत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। राजश्री योजना से अधिक से अधिक बालिकाओं को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। ई-फाइलिंग प्रणाली में तेजी लाने,केंद्र और राज्य की विकास योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने व जनसुनवाई एवं संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों का निस्तारण भी कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *