Theft :तीन सगे भाईयो के घर मे चोरी,पांच लाख कैश के साथ 15 लाख के जेवरात उठा ले गए चोर

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ मोहनलालगंज के हुलास खेडा गाँव मे देर रात चोरो ने रात चोरो ने तीन सगे भाई के घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो ने यहां तीनो घरो से करीब पांच लाख कैश लगभग 15 लाख रूपये के सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ किया है। नही जब सुबह उन्हे चोरी की घटना पता चला तो तीनो ने थाने मे एफआईआर दर्ज करवाया। पुलिस अफआईआर दर्ज कर आरोपी चोरी तलाश मे जुट गई है।

तीनो सगे भाईयो के घर चोरी

बता दे कि,पहले चोर वकील चन्द्रप्रकाश सिंह के घर छत के रास्ते घर मे दाखिल हुए और पहले कमरे का ताला तोड दिया। इसके बाद चोरो ने कमरे मे रखे बक्शे का ताला तोड़ा और एक किलो चादी उठा ले गए। फिर चोर यही नही रूके। उन्होने पडोस मे रहने वाले भाई होमगार्ड के रिटायर्ड कंपनी कमांडर धर्मेंद्र बहादुर सिंह के घर और होमगार्ड के जवान बुद्धबीर सिंह के यहा से चोरी की। चोरो ने इन तीनो जगहो सेे करीब पांच लाख नगद और 15 लाख के जेवर पर हाथ साफ किया फिर फरार हो गए।