उत्तर प्रदेश/लखनऊ के उदायगंज में शराब की दुकान खुलने का विरोध शनिवार को स्थानिय लोगो ने किया। यहां पर स्थानीय लोग दुकान के आगे हाथो मे तख्तिया लेकर प्रदर्शन् किया। इस तख्तियो मे लिखा है कि अवैध शराब ठेका बंद करो,मेरे पापा को शराबी मत बनाऔ,जहां ठेका है वहां ले जाओ। विरोध प्रदर्शन करने वालो युवा के साथ ही छोटे बच्चे भी शामिल थे।

पुलिस हुई बहस
विरोध बढ़ा तो मौके पर पुलिस टीम पहुंची और लोगो को समझाने का प्रयास करने लगी। लेकिन इस दौरान पुलिस और कुछ युवओ के बीच बहस भी हो गई। विरोध कर रहे युवाओ ने पुलिस से कहा कि सर जी धक्का मुक्की मत करिए।