Fighting With Devotees :चंद्रिका देवी मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओ को दुकानदारो ने बेल्ट और लात — घुसो से पीटा

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ बख्शी का तालाब के चंद्रिका देवी मंदिर पर सोमवार को दर्शन करने आए पुरूष और महिला श्रद्धालुओ के साथ बेल्ट और लात घुसो की से जमकर पीटाई कर दी। पीटाई यहां के कुछ दुकानदारो ने मिलकर की। वही इस मारपीट मे श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। वहां मौजूद लोग केवल वीडियो बनाते रहे। मारपीट की ये घटना मेला समिति के सीसीटीवी कैमरा में भी कैद हो गई। ​

दुकानदारो से प्रसाद ना लेना श्रद्धालुओं को पड़ा महंगा

बताया जा रहा है कि ये मारपीट दुकानदारो से प्रसाद ना लेने की वजह से हुई। दुकानदार ने इन श्रद्धालुओं से प्रसाद लेने के लिए जबरदस्ती की लेकिन श्रद्धालुओं ने प्रसाद लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद दबंग दुकानदारो ने मिलकर इन श्रद्धालुओं की लात, घुसो से जमकर पी​टाई कर दी।

चंद्रिका देवी मंदिर में तैनात पुलिस कर्मियों के सुरक्षा की खुली पोल

मारपीट की इस घटना ने मंदिर परिसर मे तैनात पुलिस कर्मीयो की भी पोल खोल कर रख दी है। एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन ये दावा करते नही थकती की मंदिरो के पास सुरक्ष व्यवस्था चाक चौबंद है। तो वही पर इन श्रद्धालुओं साथ बेरहमी से मारपीट होती रही और पुलिस वहां नदारद रही।

मेला प्रशासन भी लापरवाह

मारपीट का ये वीडियो वायरल होने के बाद अब श्रद्धालु मेला प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर रहे है। की आखिर मेला प्रशासन ऐसे दबंग दुकानदारो को यहां दुकान लगाने की इजाजत कैसे दे देता है?

अलीगंज का रहने वाला परिवार मंदिर दर्शन करने आया था

बता दे कि, अलीगंज का रहने वाले पीयूष शर्मा बड़ी बहन पूजा शर्मा, छोटा भाई ईशान, शर्मा प्रिंस शर्मा, मित्र रंजीत और उसकी छोटी बहन पूर्णिमा कश्यप, के साथ मंदिर दर्शन करने आए थे।

लगभग 15 लोगो पर दर्ज एफआईआर

इस मारपीट के मामले मे पुलिस ने लगभग 15 लोगो पर एफआईआर दर्ज की है। जिनमे दुकानदार अंकित, विकास सिंह ,टीपू सिंह, प्रियांशु, दिलीप, कुलदीप, फुरे उर्फ कुलदीप, अंकुल, अरुण, हरिओम ,गणेश और तीन से चार अज्ञात शामिल है।