उत्तर प्रदेश/जयपुर सड़क हादसे मे एक ही परिवार के पांच लोगी दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि परिवार खाटूश्याम दर्शन करने जा रहा था। लेकिन रास्ते मे जमवारामगढ़ में मनोहरपुर पर कार को पिछे से आ रही तेज रफतार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिससे कार पूर तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और परिवार के सभी सदस्यो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
लखनऊ का रहने वाला था परिवार
घटना को लेकर रायसर थाना SHO रघुवीर सिंह ने बताया- हादसा सुबह
आठ बजे हुआ। कार के रजिस्ट्रेशन से पता चला कि कार लखनऊ के बालागंज इलाके के एड्रेस पर रजिस्टर्ड है। परिवार लखनऊ का रहने वाला था और वो खाटूश्याम दर्शन करने जा रहा था। लेकिन ट्रेलर की टक्कर मे परिवार की मौत हो गई।
मृतको मे … शामिल
बताया जा रहा है कि हादसे मे मारे गए सदस्यो मे 60 वर्षीय सत्य प्रकाश 55 वर्षीय पत्नी रामा देवी, 35 साल का बेटा अभिषेक, 30 साल की बहू प्रियांशी और छह महीने की पोती थी। सभी के शव को पुलिस ने कब्जे मे ले लिया साथ ही आरोपी ट्रेलर चालक की तलाश की जा रही है।