Political:यूपी मे वक्फ कानून कभी लागू नही होने दिया जाएगा

Share

उत्तर प्रदेश/लखनऊ समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अमीके जामेई ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा कि सीएम योगी को लगता है कि वक्फ मामले को लेकर यूपी में मुसलमान उनसे डरे हुए हैं। उन्हें इस गलतफहमी से बाहर आना चाहिए। सीएम के करीबी फर्जी मौलाना और एजेंट उन्हें यह कहकर गुमराह कर रहे हैं कि वक्फ अच्छी चीज है। जिस दिन पर्सनल लॉ बताएगा, समाजवादी पार्टी पहले ही साफ कह चुकी है कि यूपी में वक्फ लागू नहीं होने दिया जाएगा।”

जांच मे बेनकाब होगी भाजपा

प्रवक्ता अमीके जामेई ने कहा, “ममता बनर्जी ने जो किया वह देश और भारत के लिए एक मिसाल है। मुर्शिदाबाद में हिंसा की साजिश रची गई थी। जब इस पर उचित जांच होगी, तो यह भाजपा ही बेनकाब होगी।